जब झोला लिए नकली दाढ़ी लगाकर परीक्षा केंद्र पहुंच गए एसडीएम, दबोच लिए 16

बगल में झोला, सिर पर हेलमेट, और नकली दाढ़ी, इस तरह का अजीबोगरीब भेष बनाकर एसडीएम जयसिंहपुर ने परीक्षा केंद्र में छापा मार डाला। अपने इस तरह की कार्रवाई से जहां अब उनकी पूरे प्रदेश में चर्चा है, वहीं पूरे प्रदेश में परीक्षा दे रहे उन परीक्षार्थियों के मन में खौफ है, जो केवल नकल के सहारे पास होने का सपना संजोए बैठे हैं। किस्सा एक नहीं, बल्कि दो परीक्षा केंद्रों का है। हुआ यूं कि सोमवार को परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं चल रही थीं कि एक परीक्षा केंद्र में एसडीएम महोदय भेष बदलकर स्कूटर पर सफर करते हुए पहुंच गए और वहां छानबीन करके तमाम जानकारी जुटाई, लेकिन वहां उनके हाथ कुछ नहीं आया। इसके बाद अधिकारी एक अन्य स्कूल, जो मुख्य सड़क से 200 मीटर की दूरी पर बना है, वहां पहुंच गए। साहब ने स्कूल के मुख्य गेट पर स्कूटर खड़ा किया, तो गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोका, लेकिन उन्होंने किसी भी बात का जवाब ना देते हुए सीधा परीक्षा केंद्र का दौरा किया और वहां जाकर व्यवस्थाएं जांचीं, तो पता लगा कि वहां किस कद्र परीक्षा केंद्र में बैठे छात्र नकल कर रहे हैं। फिर क्या था तीन दर्जन के करीब परीक्षार्थी परीक्षा हाल में थे और छानबीन के दौरान करीब 16 छात्रों पर नकल करके परीक्षा देने के मुकदमे बनाए गए। अधिकारी ने कहा कि उनके साथ कोई महिला अधिकारी न होने के चलते वहां परीक्षा हॉल में बैठी छात्राओं का निरीक्षण सही तरीके से नहीं हो पाया, अगर उनकी भी सही तरीके से छानबीन होती, तो यह नकल करने का मामला कहीं और अधिक होता। वहीं, एसडीएम डा. विक्रम महाजन का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। तमाम कार्रवाई सचिव शिक्षा बोर्ड को भेजी जा रही है।