जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न रहने दे सरकार

शिमला – कांग्रेस ने प्रदेश में अब तक कोई भी कोरोना का मामला न पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। कांग्रेस के आपदा सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा है कि अभी इस महामारी का पूरा खतरा टला नहीं है। इसलिए सभी को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। श्री हिमराल ने यह बताया कि उन्हें प्रदेश के अनेक जगहों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि आपदा प्रबंधन में लगे कर्मचारियों व सहायकों को उनकी सुरक्षा के लिए न तो एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, और न ही सेनेटाइजर। उन्होंने कहा है कि ये लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी तक अपनी पूरी सुरक्षा बरती है। अन्य राज्यों से संक्रमण यहां न फैले, इसके लिए पूरी एहतियात बरतने की जरूरत है। प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो, सरकार को इस पर कड़ी नजर रखने की बहुत जरूरत है। कांग्रेस सहायता सैल को ऐसी सूचनाएं भी मिल रही हैं कि बाजार में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की कमी होने लगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए। वह असहाय लोग जो श्रमिक और दैनिक कामगार हैं, उन्हें जल और भोजन से महरूम न रहना पड़े। उन्होंने कहा है कि ये लोग अपने घरों में जाने की गुहार लगा रहे हैं, इसलिए उचित होगा कि इन्हें इनके घर तक पहुंचाने में कोई विशेष मदद की जाए।