जवाली सिविल हॉस्पिटल में अब एक से बढ़कर एक फेसिलिटी, टीएमसी के चक्करों से छूटा पिंड।

जवाली सिविल हॉस्पिटल में अब आयुष्मान कार्ड, हिमकेयर व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरू हो जाएगी। मरीजों के ये कार्ड भी सिविल अस्पताल में चलेंगे। इसके अलावा अस्पताल में नवजात बच्चों की पीलिया ठीक करने वाली मशीन भी उपलब्ध हो गई, जिससे बच्चों के अभिभावकों को अब नूरपुर या टीएमसी नहीं भटकना पड़ेगा। एसएमओ डा. संजीव ने बताया कि अस्पताल में बच्चों की ओपीडी 70-80 हो गई है। अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डा. बीना की नियुक्ति से अभी तक अस्पताल में करीब 30 डिलीवरी हो चुकी हैं। अब डिलीवरी के लिए भी इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों के लिए रिसेप्शन बनाया गया है, जहां मरीजों को टीबी से संबंधित हर जानकारी मिलेगी व दवाइयां भी उपलब्ध होंगी।