डलहौजी में सब्जी के लाले

गांधी और सुभाष चौक में छठे दिन भी बहाल नहीं हो पाई सब्जियों की आपूर्ति

डलहौजी – पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी और सुभाष चौक में सब्जियों की आपूर्ति रविवार को छठे दिन भी बहाल नहीं हो सकी। रविवार को पर्यटन नगरी डलहौजी में लोगों को कफर्यू में मिली ढील के दौरान राशन व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं तो आसानी से उपलब्ध हुई, लेकिन गांधी चौक व सुभाष चौक की मुख्य सब्जी की दुकान पर सप्लाई नहीं पहुंचने से लोगों को सब्जी उपलब्ध नहीं हो पाई। उल्लेखनीय है कि पर्यटन नगरी डलहौजी में पिछले छह दिनों से सब्जी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। जिस कारण लोगों को सब्जियां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हालांकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुएं आन डिमांड उपलब्ध हो रही हैं। उपमंडलीय प्रशासन का कहना है कि सोमवार तक लोगों को सब्जियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित बना दी जाएगी। एसडीएम डा. मुरारी लाल ने कहा है कि कफर्यू ढील के दौरान खरीदारी करने बाजारों में आ रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। इसके अलावा नगर परिषद द्धारा शहर की सभी दुकानों व सार्वजनिक स्थलों को सैनेटाइज भी किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि सब्जी विक्त्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा डयूटी पर तैनात पुलिस जवान भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपायों बारे जागरूक कर रहे हैं।