तहसीलदार पर हमले के बाद सड़कों पर उतरा राजस्व विभाग, जल्द मांगी कड़ी कार्रवाई।

ऊना जिला मुख्यालय में तहसीलदार पर हमले के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामले में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को ऊना मुख्यालय पर अधिकारियों, कर्मियों ने रोष-प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि यदि दफ्तर में बैठे अधिकारियों पर ही हमले हो रहे हैं, तो इस तरह की घटनाएं होने के चलते राजस्व विभाग के कर्मियों को तो फील्ड में काम करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, इन्होंने तहसीलदार पर हमला करने, अभद्र व्यवहार करने और धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना न हो। उधर, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले उचित कार्रवाई की जाएगी।