तहसीलदार से मारपीट पर और फूटा गुस्सा, प्रदेश भर के राजस्व अधिकारियों ने काले बैच लगाकर किया काम।

ऊना में तहसीलदार के साथ कार्यालय में हुई मारपीट के रोष में हिमाचल प्रदेश के सभी राजस्व अधिकारियों ने काले बैच लगाकर तहसीलों में काम किया। राजस्व अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि दूसरे लोगों को इसका सबक मिल सके। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए, क्योंकि राजस्व अधिकारी कार्यालयों में ही सुरक्षित नहीं हैं, तो फील्ड के राजस्व कर्मचारी ऐसे माहौल में कैसे काम करेंगे। प्रदेश के सभी राजस्व अधिकारी दो दिन काले बैच लगाकर काम करेंगे। अगर फिर भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी राजस्व अधिकारी पैनडाउन स्ट्राइक के बारे में भी विचार-विमर्श कर सकते हैं। हालांकि प्रदेश सरकार राजस्व अधिकारियों की सुरक्षा के लिए आश्वासन भी देती है, तो स्ट्राइक खत्म कर दी जाएगी। जिला के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार देरशाम को उपायुक्त हमीपुर को भी एक ज्ञापन सौपेंगे।