थैली में दारू लेकर जा रहा था, पुलिस ने पकड़ा

कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों की है अगर पंचायत प्रतिनिधि कि इस प्रकार नियमों की अवहेलना करेंगे और शराब ले जाते हुए पकड़े जाएंगे तों इसका क्या संदेश जाएगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं ऐसा ही एक मामला विकास खंड देहरा के अंतर्गत एक पंचायत का है जिसमें पंचायत प्रतिनिधि अपने साथी के साथ मिलकर थैले में कुछ सामान ले जाता हुआ कफ्र्यू के दौरान पुलिस की एक टीम द्वारा पकड़ा जाता है। मौके पर पुलिस अधिकारी द्वारा जांच में उसके थैले से 1 बोतल शराब की पाई जाती है इस दौरान पुलिस ने उन्हें दंडित किया।