दादी मां के नुस्‍खे

*  कफ से परेशान हों, तो गर्म दूध में सोंठ और थोड़ी सी हल्दी  मिलाकर पीने से जुकाम ठीक हो जाता है और कफ भी बाहर निकल जाता है।

*  खांसी आने पर देशी पान के पत्ते, मुलहठी का चूर्ण 3 ग्राम डालकर मुंह में रखकर चूसने से खांसी दूर हो जाती है।

*  5 गा्रम अदरक का रस, 5 ग्राम शहद, एक ग्राम कालीमिर्च और 3 ग्राम तुलसी का रस मिलाकर थोड़ा गुनगुना करके चाटने से खांसी में आराम मिलता है।

*  सुबह गर्म पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

Email : feature@divyahimachal.co पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।