दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों पर प्रतिबंध, आज दोपहर दो बजे से बंद हो जाएगाा पौणाहारी का दर।

दुनिया के लिए महासंकट बन चुके कोरोना वायरस ने जहां सभी तरह के धार्मिक आयोजनों और उत्सवों पर रोक लगा दी है, वहीं धार्मिक यात्राएं भी इस महामारी को देखते हुए रोक दी गई हैं। मंगलवार सुबह उत्तर भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों के प्रतिबंध की आधिकारिक घोषणा की गई। मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। अनिश्चितकाल तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। आगामी निर्देशों के बाद ही मंदिर के द्वार खोले जाएंगे। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि चैत्र मेलों को बीच में रोकना पड़ा हो। जाहिर है किउत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के यहां पहुंचने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने मंदिर परिसर में जाकर मेलों पर प्रतिबंध लगाने की अधिकारिक घोषणा की।
हमीरपुर से सुरेंद्र ठाकुर