देश में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ा, 34 हुई संक्रमित लोगों की संख्या

कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी आ चुका है. अब देश में कोरोना के तीन ताजा मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या भारत में बढ़कर 34 हो गई है. ताजा मामलों में ओमान से लौटा तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. दुनिया भार में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दुनिया में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है.

रिव्यू मीटिंग

दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी हाहाकार का माहौल बना हुआ है. हालांकि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है. वहीं आज कोरोना वायरस को लेकर सरकार की रिव्यू मीटिंग भी हुई.