नाटी किंग ने सरकार को दिए 51 हजार

नाहन – नाटी किंग व हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद में सरकार के साथ हाथ बढ़ाने में आगे आए हैं। कुलदीप शर्मा ने कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से 51000 का चेक मंगलवार को सरकार को सौंपा। इस दौरान कुलदीप शर्मा ने हिमाचली लोक गायकों का आह्वान किया कि वे भी इस महामारी में प्रदेश सरकार की मदद करने में आगे आएं। कुलदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचली लोक गायकों  का भी यह प्रथम कर्त्तव्य बनता है कि वह इस महामारी में प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। उन्होंने प्रदेश के लोक कलाकारों का आह्वान किया कि वह भी सरकार की इस कार्य में मदद करने में आगे आएं, ताकि इस विश्वव्यापी कोरोना वायरस  की लड़ाई में हिमाचल सरकार लोगों के साथ खड़ी हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन किया गया है व सभी सीमाएं भी सील कर  दी गई हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर  रहा है।