नाले में गिरी कार तीन लोगों की मौत

 चंबा-सिल्लाघराट संपर्क मार्ग पर दर्दनाक हादसा, एक घायल

चंबा-चंबा-सिल्लाघराट संपर्क मार्ग पर शनिवार को मारुति कार के गहरे नाले में जा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल चार लोग सवार थे। पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। वहीं, उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस-दस और घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को सिल्लाघराट से चंबा की ओर आ रही मारुति कार नंद गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार चालक हुसैन वासी गांव गुलेड व रोशनदीन वासी गांव माहण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरे घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी पहचान शुक्रदीन वासी गांव माहण के रूप में हुई है। उधर, एक घायल की पहचान रफी वासी गांव गुलेड के तौर पर की गई। एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने सिल्लाघराट मार्ग पर कार के गहरे नाले में गिरने से तीन लोगों की मौत और एक घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।