निजी बसों की ब्याज किस्तों में मिले छूट

शिमला – बैंक एवं अन्य फाइनांस कंपनियों ने निजी बसें फाइनांस की हैं, उन बसों पर ब्याज व किस्तों में कुछ छूट दी जाए। यह मांग हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ ने वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर उठाई है। हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ के प्रदेश  अध्यक्ष राजेश पाराशर एवं प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश के निजी बस आपरेटरों ने अपनी बसें खड़ी की हैं तथा हिमाचल प्रदेश के निजी बस आपरेटर सरकार के आदेश का पूरा  पालन कर रहे हैं, लेकिन फाइनांस कंपनियां और बैंक निजी बसों मालिकों पर किस्तें जमा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं, जबकि बसें खड़ी  होने के कारण मालिक किस्ते चुकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा  कि जब तक सरकार द्वारा अगले आदेश तक लॉकडाउन नहीं हटाया जाता, उस समय की किस्तें अंत में जोड़ी जाएं तथा इस अवधि का ब्याज भी न लिया जाए।