पंचकूला में सब्जियों की रेट लिस्ट जारी

पंचकूला – कोरोना के चलते जिला में चल रहे लॉक डाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सब्जियों एवं फलों रेट तय किए है। अब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेटों  में सब्जियां एवं फल मिलेंगे। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से विचार-विमर्श अनुसार रेट तय किए गए है। उन्होंने बताया कि चिप्सोना आलू, नया प्याज, नासिक प्याज, टमाटर, घीया, कद्दू हरा व पीला, फूल गोभी, बाथू, मेथी, पुदीना, धनिया 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मटर, बैंगन, कटहल, शिमला मिर्च, खीरा, सेमफली 60 रुपए प्रति किलोग्राम, गाजर, बैंगनी, शलगम, 50 रुपए किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जीमींकद 70 रुपए प्रति किलोग्राम, करेला फ्रांस बीन, कमाल ककड़ी, टिंडा, हरी मिर्च, तोरी ऑरगेनिक 80 रुपए प्रति किलोग्राम, निंबु 100 रुपए प्रति किलोग्राम, अदरक 120 रुपए, लहसून 250 रुपए, मूली, पत्ता गोभी, हरा साग पालक 30 रुपए, चुकंदर 45 रुपए व पीली शिमला मिर्च 200 रुपए प्रति किलोग्राम तय किया है।