प्रवासी श्रमिकों के लिए गुरुग्राम में राहत शिविर

गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के आदेशानुसार दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों के लिए राज्य के गुरूग्राम जिले में राहत शिविर बनाये गये हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि ये श्रमिक या दिहाड़ीदार मजदूर अपने मूल प्रदेशों में जाने के बजाय इन राहत शिविरों में रहें, जहां पर इनके रहने तथा खान-पान की पूरी व्यवस्था की गई है। जिले में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेसर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में राहत शिविर बनाया गया है जिसमें 200 से 250 व्यक्ति रह सकते हैं।