बसों-टैक्सियों से यूं भागेगा कोरोना

शिमला  – हिमाचल कीबसों में अब कोरोना सफर नहीं करेगा। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाए गए मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर ये निर्देश दिए हैं कि बसों और टैक्सियों में डिसइन्फैक्टिव स्प्रे की जाएगी, जिसमें खासतौर पर इंटर स्टेट रूट्स की बसों की विशेष तौर पर सफाई के निर्देश दिए गए हैं। इसमें यात्रा के शुरू और समाप्त होने के बाद स्प्रे करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बस और टैक्सियों में हेल्पलाइन नंबर के साथ जागरूक सामग्री बसों पर चिपकाई जाएगी। वहीं, बसों के कंडक्टर यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। कंडक्टर उस मरीज का पता 104 को देगा, जिसकी हिस्ट्री कोरोना को लेकर होगी। ये निर्देश टैक्सी ड्राइवर को भी दिए गए हैं। बसों में ज्यादा भीड़ न करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ये भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्यालयों, जिसमें बैंक, एटीएम में भी स्प्रे क रें। निर्देश के मुताबिक हर दो घंटे यह स्प्रे की जाएगी। ‘दिव्य हिमाचल’ ने यह मुद्दा उठाया था कि देश-विदेश से बसों में पर्यटक हिमाचल में सफर कर रहे हैं, जिस कारण पूरी आशंका बनी रहती है कि कोरोना का वायरस यदि बस में छिपा हो, तो वह किसी को भी शिकार बना सकता है, जिस पर अब विभाग हरकत में आया है। अब डब्ल्यूएचओ ने भी इस बीमारी को सभी देशों के लिए बेहद सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं।

रूट पर निकलने से पहले सेनेटाइज़ होगी हर बस

शिमला – कोरोना वायरस से निपटने के लिए परिवहन विभाग निजी बस ऑपरेटर व एचआरटीसी कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराएगा। परिवहन आयुक्त जेएम पठानिया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को ये आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। परिवहन निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि सभी बसों को सेनेटाइज किया जाए। एचआरटीसी और निजी बसें रूट पर निकलने से पहले बस स्टॉप पर सेनेटाइज होंगी। इसके बाद ही रूट पर निकलेंगी।