बिजली-पानी के बिल में 50 फीसदी छूट मांगी

पंचकूला – कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य और आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि प्रदेश के  बिजली और पानी के उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बिजली और पानी के बिलों में कोविड-19 महामारी की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत की छूट दी जाए ताकि उनको वित्तीय कठिनाइयों से न झुझना पड़े। इसके अतिरिक्त प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपए प्रति माह की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाए उनको बेहतर डाईट उपलब्ध हो सके और उनमें ईम्यूनिटी बढ़ सके और उनमें रोगो से लडने की प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके। बिश्नोई ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह प्रदेश के लोगों के कष्टों का निवारण करने के लिए उनकी सहायता करने के लिए 1000 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी जारी करे ताकि इस संकट के समय में समाज के उन गरीब वर्गो के लोगों की विशेष रूप से सहायता की जा सके जो इस आकस्मिक विपदा के कारण अपनी आजीविका का साधन खो बैठे है।  उन्होंने कहा कि इस अप्रत्याशित परिस्थिति के कारण लोगों का व्यापार ठप्प पड़ गया है।उनको  संभलने में बहुत समय लगेगा इस लिए उनकी सहायता के लिए तुरंत ही कदम उठाए जाएं। बिश्नोई ने मांग की है कि गरीब वर्ग की उन  महिलाओं को भी जिनके दो वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं उन्हें भी 5000 रुपए प्रति माह के हिसाब से राहत राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने बच्चों को कुपोषण से बचाने की जंग में कामयाबी हासिल कर सकें। जो दहाडीदार श्रमिक जैसे तैसे अपना जीवन यापन कर रहे थे उन पर भी आपदा आन पड़ी है। इसका समाधान भी सरकार द्वारा तत्काल ही किया जाना चाहिए ताकि उन्हें भूखा मरने की नोबत का सामना न करना पड़े। बिश्नोई ने श्री खट्टर से मांग की है कि वृद्धावस्था सम्मान पैशन की राशि भी 2250 रुपए प्रति माह से  बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति माह की जाए ताकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार  इन समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में  सहयोग मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि  किसानों के गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए समुचित उपाय किए जाएं ताकि किसानों को बिचौलियों  से बचाया जा सके तथा इसके साथ ही मण्डियो में काम करने वाले श्रमिकों को भी कम से कम 3000 रुपए प्रति    माह की दर से क्त्रोना का संकट खत्म होने तक दिए जाएं ताकि वे भी अपना जीवन यापन कर सकें  बिश्नोई ने प्रदेश के लोगों का आह्वान किया है कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी किए गए दिशा.निर्देशों का अक्षरशः पालन करें ताकि इस अदृश्य मुसीबत से अपने को और अपने परिवार को बचाया जा सके।