मंडी में मस्कट से लौटे शख्स के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर से हड़कंप

कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन बेशक लोगों को कितना भी जागरुक कर रहा हो, लेकिन लोग अफवाहें फैलाने और उन्हें मानने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी शहर में सामने आया। जहां विदेश से लौटे एक व्यक्ति और उसके पूरे परिवार के कोरोना पाजीटिव होने की अफवाह कुछ शरारती लोगों ने फैला दी। इस शख्स के घर के बाहर प्रशासन द्वारा लगाए गए होम क्वारंटाइन के स्टीकर का इस्तेमाल करते हुए शरारती लोगों ने सोशल मीडिया पर पूरे परिवार को कोरोना पाजीटिव घोषित कर दिया और कहा कि इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस अफवाह के फैलते ही आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन तक हड़कंप मच गया और उपायुक्त को भी जांच के आदेश देने के साथ ही मामले में सफाई देनी पड़ी। बता दें कि बंगला मुहल्ला में मस्कट से लौटे मनीष कुमार के परिवार को लेकर यह अफवाह फैलाई गई है, जबकि मनीष और उनका पूरा परिवार घर पर सही सलामत है।