यह कठिन दौर, घरों में ही रहें

नई दिल्ली – टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने और  घरों में रहने की अपील की है। कोरोना के कारण भारत सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की अपील की है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कई लोगों के घरों से निकलने की खबरें आ रही हैं। शास्त्री ने कहा, लोग अपने घरों में ही रहें। यह काफी कठिन समय है। इस वक्त पूरी दुनिया में सिर्फ कोरोना वायरस घूम रहा है। आप सुरक्षित रहें। शास्त्री से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली, क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर सहित कई अन्य खिलाडि़यों ने भी लोगों से लॉकडाउन का पालने करने की अपील की थी।