राष्ट्रीय स्तर पर बने योजना 

-राजीव पठानिया, सदवां, नूरपुर

चीन से कोरोना वायरस का शुरू हुआ सिलसिला धीरे-धीरे विश्व के काफी देशों में फैल चुका है और इससे मरने वालों की संख्या भी हजारों में पहुंच चुकी है। भारत में भी इस वायरस ने अपने पैर पसार दिए हैं और अभी तक पांच लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। हर राज्य में इसके पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा भी घोषित कर दिया है। विभिन्न प्रदेशों की सरकारें अपने-अपने स्तर पर हर रोज कुछ न कुछ एहतियाती कदम उठा रही हैं, जो कि नाकाफी साबित हो रहे हैं क्योंकि हर राज्य में इस वायरस से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चूंकि यह एक राष्ट्रीय आपदा है और इसकी रोकथाम के लिए तुरंत पूरे देश में एक जैसे कदम उठाए जाने चाहिएं। कहीं ऐसा न हो कि देर हो जाए।