रोहतांग की बहाली को अभी इंतजार

खराब मौसम ने बढ़ाई बीआरओ की दिक्कतें, लोग मायूस

केलांग – खराब मौसम ने रोहतांग दर्रे की बहाली के कार्य में जहां खलल डाल दिया है, वहीं अब लोगों को दर्रे से होकर बाहर जिला से बाहर आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। रोहतांग दर्रे पर जहां हाल ही में पांच फुट से अधिक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं बीआरओ का मिशन रोहतांग पर शुरू किया गया कार्य भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में मौसम के खुलने के बाद जहां बीआरओ को दर्रे की बहाली का कार्य नए सिरे से शुरू करना पड़ रहा है, वहीं कब्बायलियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। मौसम के साफ होते ही जनजातीय जिला लाहुल स्पीति को पटरी पर लाने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर सड़कों की बहाली का कार्य जहां शुरू कर दिया है, वहीं बीआरओ ने मिशन रोहतांग पर भी काम शुरू कर दिया है। लिहाजा मिशन रोहतांग को फतह करने के लिए बीआरओ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में खराब मौसम ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था, वही मौसम के खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर, मनाली-लेह मार्ग की बहाली को लेकर बीआरओ ने भी कमर कस ली है। वहीं, एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि सोमवार को घाटी की सड़कों की बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौसम अगर आगामी समय में भी साफ बना रहा, तो जल्द ही घाटी में निगम की बस सेवा भी बहाल कर दी जाएगी।