विधायक दल के नेता चुने गए शिवराज, आज रात चौथी बार बनेंगे MP के मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुन लिया है. शिवराज सिंह चौहान रात 9 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही राजभवन ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए रात 9 बजे का वक्त दिया है. शिवराज सिंह चौहान रात 9 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ चौथी बार लेंगे. शिवराज सिंह चौहान आज सीएम पद की शपथ लेने के बाद चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे. पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने. 8 दिसंबर 2013 को शिवराज ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण शपथ ग्रहण सादगी के साथ होगा. राजभवन के भीतर शपथ की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं शिवराज के साथ मिनी कैबिनेट भी शपथ ले सकती है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में कम ही लोग हिस्सा लेंगे.