सब्जी मंडियों में पड़े-पड़े सड़ रहा हिमाचल का मटर, बाहरी राज्यों में सप्लाई न होने से उत्पादक परेशान।

वैश्विक कोरोना महामारी का असर हिमाचल प्रदेश के मटर उत्पादकों पर सीधे तौर पर पड़ा है। बाहरी राज्यों को मटर की सप्लाई समय पर न होने से मटर हिमाचल प्रदेश की सब्जियों मंडियों में सड़ रहा है और मटर का रंग काला पडऩे से उस के दामों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुंदरनगर के धनोटू स्थित कृषि उपज सब्जी मंडी में मटर के ढेर लगे हुए हैं और कोई भी खरीददार न होने की सूरत में बाहरी राज्यों को इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही, जिससे उत्पादकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।