सभी 29 सैंपल नेगेटिव

 कोरोना पर हिमाचल को लगातार मिल रही अच्छी खबर

 शनिवार को आईजीएमसी के पांच, टांडा के 24 सैंपलों में वायरस नहीं

शिमला-हिमाचल के लिए फिर से बड़ी राहत की खबर है।  शनिवार को लिए गए सभी 29 सैंपल नेगेटिव आए हैं। गौर हो के इसमें वे लोग भी शामिल है, जो पॉजिटिव आए परिवार के सदस्य थे, वहीं इसमें आईजीएमसी के एक डॉक्टर और एक चौकीदार को भी शामिल बताया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने शनिवार को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 2409 लोग दूसरे देशों से आए हैं और जिनमें से 724 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है। इसके अतिरिक्त शनिवार को प्रदेश में 29 लोगों के कोविड-19 के प्रति जांच के नमूने लिए गए थे, जिनमें से टांडा में लिए गए सभी 24 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं, वहीं अभी पांच की जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक  प्रदेश में कुल 179 लोगों के जांच की जा चुकी है।