सीनियर्स के लिए बनेगा नया प्रतियोगिता कैलेंडर

नई दिल्ली – वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से उपजे हालात और टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक स्थगित किए जाने के मद्देनजर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की योजना समिति ने फैसला किया है कि सीनियर एथलीटों के लिए नया घरेलू कैलेंडर तैयार किया जाएगा। एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने बताया कि समिति कोचों और विदेशी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद नया प्रतियोगिता कैलेंडर और राष्ट्रीय शिविर के एथलीटों के लिए नया ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार करेगी। सुमारिवाला ने कहा, नई परिस्थितियों और ओलंपिक खेलों को स्थगित किए जाने के बाद वर्ष 2020 के पूरे घरेलू कैलेंडर खास तौर पर सीनियर प्रतियोगिताओं को बदलने की जरूरत है। प्रतियोगिताओं के अलावा हमने कोचों से अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम पर फिर से काम करने को कहा है।