सोलन में भर्ती संदिग्ध वायरस फ्री

सोलन – सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल रविवार को आए कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। देर शाम आई यह रिपोर्ट टेंटेटिव है, क्योंकि लिए गए नमूने जांच के लिए शिमला से पुणे लैब में भी भेजे जा रहे हैं। हालांकि, अभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति को आगामी दिनों के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा। बता दें कि खांसी, जुकाम होने के बाद व्यक्ति एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था। मामला आने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक जांच में जुट गई थी। सोमवार सुबह ही थ्रोट व ब्लड सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे और देर शाम को इन सैंपलों की रिपोर्ट आई हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए है। यह व्यक्ति हाल ही में इटली से लौटा है और यह जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था। यह व्यक्ति नौ मार्च को इटली से सोलन पहुंचा था। लौटने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसे 14 दिन की निगरानी में रखा था। यह व्यक्ति दस मार्च को होली कार्यक्रम में भी किसी से नहीं मिला था। साथ ही व्यक्ति के परिवारजनों को भी घर से बाहर न निकलने को कहा है और दुकान भी बंद करवाई गई है।

16 लोग जांच के बाद छोड़े

कोरोना वायरस के संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखे 16 लोगों को उनकी जांच के बाद छोड़ दिया था। इनमें कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं, जिनकी समय-समय पर जांच की गई थी। इन्हें 28 दिन पूरे होने के बाद रिलीव कर दिया गया। चीन के आठ निवासी सोलन में वर्क वीजा पर रह रहे थे, जिसमें कुल 16 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संबंध में अपनी निगरानी में रखा था, इसमें आठ लोग जिला सोलन से संबंध रखने वाले हैं, जबकि आठ लोग चीन के थे।