हिमगिरि स्कूल में रोपे 50 बूटे

ईको क्लब के बैनर तले पौधारोपण अभियान में छात्रों और स्टाफ ने रोपी हरियाली

सलूणी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी में शुवार को ईको क्लब के बैनर तले पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने कुल 50 पौधे रोपे। ईको क्लब द्गभारी जीवन सिंह ने बताया कि अब तक करीब 2350 पौधे रोपे जा चुके हैं। इस दौरान लोगों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।  इके क्लब द्गभारी जीवन सिंह ने कहा कि पाठशाला के बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्म्वान करते हुए कहा कि अपने स्तर पर भी पौधारोपण करें। यदि द्गत्येक व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक या दो पौधे रोपता है तो इससे पर्यावरण बेहतर होगा। लोग खुले में गंदगी भी न फैलाएं, क्योंकि गंदगी फैलने से बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में मानस ईको क्लब के कार्यों को देखते हुए नेश्नल ग्रीन टिक्त्रब्यूनल व हिमकोस्ट शिमला ने हिमगिरी स्कूल का द्गदेश के चुनिंदा 150 विद्यालयों में शामिल करके विद्यालय के ईको क्लब को ग्लोब नामक अंतर्राष्टक्त्रीय कार्यम शुरू करने के लिए चुना गया है। इस कार्यम के तहत ईको क्लब के बच्चे फील्ड विजिट कर जानकारियां जुटा सकते हैं। इस मौके पर राजेश कुमार, पवना कुमारी, रेखा शर्मा व आकांक्षा आदि मौजूद रहे।