30 जून तक रिटायर नहीं होंगे पुलिस कर्मी

31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले जवानों के लिए बढ़ी तारीख, कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी पर तैनात हैं मुलाजिम

शिमला-पुलिस विभाग से रिटायर होने वाले 23 पुलिस कर्मचारियों की रिटायरमेंट अभी नहीं होगी। इनकी रिटायरमेंट की तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। ऐसा विशेष परिस्थितियों के चलते किया गया है, ताकि इन पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं वर्तमान परिस्थितियों में ली जा सकें। वही सरकार ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) से बचने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया है, जिससे कोई भी बाहरी राज्य के वाहन व बाहरी व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश नहीं कर सकता है। पुलिस विभाग द्वारा सीमाओं पर उचित मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जा सके। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों में चल रही रिक्तियों को देखते हुए एवं पुलिस कर्मचारियों की इस समय आवश्यक्ता के मद्देनजर सरकार ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले 23 पुलिस कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति को 30 जून तक बढ़ाया है। इन हालातों में पुलिस कर्मचारियों की कमी पेश न आए, इसके लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। रिटायरमेंट का इंतजार कर रहे इन पुलिस कर्मचारियों को अभी तीन महीने और इंतजार करना होगा।