86 लोगों पर नजर

सोलन – जिला सोलन में विदेशों से लोटे 86 लोग जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन इनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है। इनमे से शनिवार व रविवार को 31 लोग विदेश से लौटे हैए जबकि 20 नेपाली मूल व्यक्ति है।  स्वास्थ्य विभाग सोलन के विभिन्न जगहों पर आए इन लोगों से सम्पर्क साध रहा है और इनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहा है।