अनुबंध पर ही करें स्टाफ नर्स भर्ती

ऊना – कोरोना वायरस की इस दहशत के बीच जहां स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की आवश्यकता है, वहीं वर्तमान में भूतपूर्व सैनिकों की आश्रित बेटियां स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स बनने को लेकर नौकरी का इंतजार कर रही हैं। इनमें न केवल अविवाहित, बल्कि विवाहित बेटियां भी शामिल हैं, लेकिन सरकार, स्वास्थ्य विभाग इन स्टाफ नर्स के पदों को अनुबंध आधार पर भरने के बजाय आउटसोर्सिंग पर भर रहे हैं, जो कि इनके साथ भेदभाव को दर्शाता है। हालांकि संकट की इस स्थिति में स्टाफ नर्स एसोसिएशन भी प्रदेश सरकार से नए पद अनुबंध आधार पर भरने की मांग कर चुकी है, ताकि नया स्टाफ उनकी मदद कर सके। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के स्टाफ नर्स के 85 पद बैचवाइज भरने की प्रक्रिया जुलाई, 2019 को शुरू की थी। बाकायदा स्वास्थ्य विभाग ने अभ्यर्थियों के सितंबर, 2019 में साक्षात्कार भी लिए थे, लेकिन सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की विवाहित बेटियों को आरक्षण देने से इनकार कर दिया था। इसके चलते इन विवाहित बेटियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय से इन बेटियों को राहत मिली थी। वहीं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय ने कहा कि सरकार को पूर्व सैनिकों के आश्रितों के खाली पदों को तुरंत भरना चाहिएए। सरकार इन पदों को आउटसोर्सिंग के बजाय अनुबंध आधार पर भरे।