अनुबंध पूरा, पर पक्की तैनाती नहीं

ऊना – प्रदेश के महाविद्यालयों में सेवाएं दे रहे सैकड़ों सहायक प्राध्यापकों के नियमित होने का इंतजार लंबा हो गया है। इन सभी सहायक प्राध्यापकों ने तीन साल की अनुबंध अवधि पूरी कर ली है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग इनको नियमित करने संबंधी प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाए हैं। अभी प्रदेश में लगभग 150 के आसपास प्राध्यापक विभिन्न महाविद्यालयों में 2017 से सेवाएं दे रहे हैं। मार्च माह में रूटीन की तरह इनके नियमित के आदेश होने थे, परंतु महामारी कोरोना विषाणु के कारण लॉकडाउन के चलते यह प्रक्रिया पूरी रुक गई। प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि इन अनुबंध कर्मियों को नियमित करने संबंधी मार्च, 2020 और सिंतबर, 2020 अधिसूचना जारी करें, ताकि कोरोना महामारी के बाद हालात सामान्य होने तक कार्यालय संबंधित कार्य निदेशालय व महाविद्यालय स्तर पर अभी कर लिए जाएं।