अफवाह फैलाने पर तीन पर केस

चंबा – कोरोना वायरस व धार्मिक दुष्प्रभाव संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने सदर थाना चंबा, तीसा व किहार में यह मामले दर्ज किए हैं। सदर पुलिस थाना में दर्ज मामले में आरोपी ने एक गु्रप में झूठी पोस्ट डाली थी कि तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, जिन्होंने दिल्ली में जमात में हिस्सा लिया था। इस पोस्ट के कारण इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने पोस्ट बारे सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने तीसा व किहार थाना में भी कोरोना वायरस व धार्मिक दुष्प्रभाव से संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने जिला के लोगों से आह्वान है कि किसी भी सूचना की पुष्टि किए बिना इस तरह की धर्मिक आस्था को ठेस पहुचांने वाली पोस्ट या कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की झूठी अफवाह सोशल मीडिया में न डाले । इस तरह की किसी भी सूचना की पुष्टि के लिए 1077 पर काल कर सकते हैं बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने बाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने कोरोना वायरस व धार्मिक दुष्प्रभाव संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।