अब रिजल्ट को ज्यादा इंतजार नहीं

सीबीएसई की तर्ज पर शिक्षा बोर्ड तीन मई के बाद करवाएगा रद्द परीक्षाएं, जमा दो के एग्जाम पर अगले हफ्ते फैसला

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश के सवा दो लाख से अधिक दसवीं व जमा दो के छात्रों को परीक्षा परिणाम के लिए अब अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मूल्यांकन का कार्य अगले सप्ताह से सूचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं को अपने घर ले जाएंगे। वहीं कोरोना के रेड जोन से किसी भी शिक्षक की ड्यूटी मूल्यांकन के लिए नहीं लगाई जाएगी। शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की रद्द की गई परीक्षाओं पर अगले सप्ताह अंतिम फैसला करने की रणनीति बनाई है। बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर स्थिति सही रहने पर तीन मई के बाद रद्द परीक्षाओं को करवाने का भी प्लान तैयार किया है। उक्त सभी मसलों व छात्रों का परिणाम जल्द घोषित करने को भी बोर्ड ने आपातकालीन बैठक कर योजना बनाई है। इसके लिए बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द ही व्यवस्थित तरीके से शुरू कर सकेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं का मूल्यांकन व परिणाम को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने अध्यक्षता की और बोर्ड सचिव अक्षय सूद सहित उच्च अधिकारी सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए मौजूद रहे। सवा दो लाख से अधिक छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत बोर्ड कार्यालय व अन्य सामान को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही स्कूलों के अधिक से अधिक अध्यापकों की ड्यूटियां भी मूल्यांकन कार्य के लिए लगाई जा रही हैं। अब उत्तरपुस्तिकाओं में जमा दो व दसवीं के आधे से अधिक विषयों को व्यवस्थित करके सीक्रेट कोड के तहत सेंटरों में भेजी जाएंगी। प्रदेश के स्कूलों में सेंटर बनाए जाएंगे, जिसमें अधिकतर कोरोना के ग्रीन एरिया में ही सेंटर रहेंगे। वहीं से शिक्षक अपने विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं को अपने साथ घर लेकर जाएंगे और उनका मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए सभी प्रकार के कर्फ्यू पास सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सूचारू रूप से की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सरकार व शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के मूल्यांकन व परिणाम को लेकर उचित योजना बनाई है। अब अगले सप्ताह से ही मूल्यांकन कार्य अध्यापकों के घरों से शुरू होगा। इससे समय पर छात्रों को दसवीं व जमा दो का परिणाम प्रदान किया जाएगा।

एसबीआई से जमा होगा बोर्ड शुल्क

धर्मशाला – स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के साथ एमओयू साइन कर लिया है। इसके तहत अब विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, अध्यापकों व अन्य शुल्क जमा करवाने की सुविधा एसबीआई गेटवे के माध्यम से मिलेगी। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसबीआई के अधिकारियों के अलावा बोर्ड सचिव अक्षय सूद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।