आईआईटी मंडी को 7.25 करोड़

मंडी – आईआईटी मंडी को टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब स्थापित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने राष्ट्रीय मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (एनएम-सीआईपीएस) के तहत 7.25 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस बजट से मुख्यतः मनुष्य-कम्प्यूटर इंटरएक्शन शोध पर केंद्रित होगा। इसके तहत प्रोजेक्ट कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी के डिजाइन और विकास और मनुष्य (यूजर) और कम्प्यूटर के आपसी संबंधों के अध्ययन पर केंद्रित होंगे। इसके अतिरिक्त टीआईएच मानव संसाधन और कौशल विकास, उद्यमशीलता और अन्य प्रमुख संस्थानों के साथ सहयोग पर ध्यान केंद्रित होगा।