आईजीएमसी में ओपीडी शुरू होती ही बढ़ी भीड़

शिमला – प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में ओपीडी सेवाएं शुरू करने के बाद यहां पर भीड़ लगने लगी है। लोग सरकार द्वारा दी गई इस छूट का अनावश्यक फायदा उठाने लगे हैं और आईजीएमसी में भीड़ बढ़ाने लगे हैं। यहां पर भीड़ होने की सूचना सरकार को मिली है, जिस पर सरकार ने जनता से कहा है कि वे अनावश्यक  रूप से यहां पर न आएं। शिमला में ओपीडी सेवाएं गुरुवार से शुरू कर दी गई थीं, लेकिन अब बढ़ रही भीड़ को मध्यनजर रखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने लोगों से आग्रह किया कि अतिआवश्यक परिस्थितियों में ही आईजीएमसी आएं। इसके साथ ही कोशिश करें कि आम बीमारियों के उपचार हेतु अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर डाक्टर से परामर्श लें। यदि डॉक्टर वहां से रैफर करता है तभी आईजीएमसी में आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक आपातकालीन स्थिति में ही ऑपरेशन किए जा रहे हैं तथा वैकल्पिक ऑपरेशन अभी नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें।