आज कैबिनेट में बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला

कर्फ्यू की वजह से सरकार ने रद्द किए थे एग्जाम, प्रैक्टिकल के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं भी करनी पड़ी थी स्थगित

शिमला – कोराना वायरस की वजह से सरकार को बीच में ही बोर्ड परीक्षाओं को रोकना पड़ा था। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हो सकता है कि क्या कर्फ्यू के बीच बोर्ड परीक्षाएं करवानी हैं या नहीं। दरअसल सरकार के आदेशों के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की पांच परीक्षाएं रद्द करवा दी थीं। इस वजह से अभी तक कई परीक्षाएं ऐसी थी, जो मार्च माह में होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई। इस वजह से परीक्षाओं की तैयारी करने बैठे छात्रों को तनाव में इन दिनों रहना पड़ रहा है। ऐसे में अब छात्रों सहित अभिभावकों को भी चिंता बनी हुई है कि आखिर कब छात्रों की बची हुई परीक्षाएं होंगी। सूत्रों  की मानें तो सरकार कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित फैसला ले सकती है। इसमें बोर्ड के आलावा अन्य रद्द की गई परीक्षाओं को भी करवाने का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि हर साल बोर्ड की परीक्षाओं में  छात्र दिन-रात एक कर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अब जब किन्हीं कारणों की वजह से इन परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था, तो इससे कहीं कहीं न कहीं छात्रों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सरकार व शिक्षा विभाग ने खुद इस बात को माना है। ऐसे में अब देखना यह अहम होगा कि लाखों छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर न पड़े या फिर बोर्ड रिजल्ट में बुरे नतीजे का सामना सरकार को न करना पड़े। इसके लिए क्या बोर्ड परीक्षाएं कर्फ्यू के बीच  करवाने का फैसला सरकार ले पाती है या नहीं। बता दें कि शिक्षा विभाग ने  सरकार के आदेशानुसार 23 मार्च के बाद होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करवाने को लेकर अधिसूचना जारी की थी। गौर हो कि प्रदेश में कोविड-19 को देखते हुए पब्लिक सर्विस कमीशन व अन्य कमीशन की परीक्षाओं को भी रद्द करने का फैसला सरकार ने लिया था। इस वजह से पिछले कई दिनों से सरकार ने एचएएस, स्कूल लेक्चरर व अन्य कर्मचारियों के पदों की नियुक्तियों को लेकर होने वाली परीक्षाओं की डेट को भी स्थगित कर दिया है। फिलहाल सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों से लेकर अन्य पद खाली न रहे। इसके लिए इन पदों को के लिए होने वाली परीक्षाओं को लेकर भी आज कोई फैसला सरकार ले सकती है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश लोक  सेवा आयोग द्वारा अप्रैल को आयोजित की जाने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में आयोग की तरफ से यह भी आह्वान किया गया था कि आगामी डेट के लिए वह आयोग की वेबसाइट को देखते रहे। इस तरह प्रदेश में और भी कई परीक्षाएं हैं, जिन्हें रद्द करना पड़ा है। परीक्षाओं को तय समय व जल्द करवाया जाए, यह उम्मीद की जा रही है कि इस पर आज कोई अहम फैसला सरकार की ओर से लिया जाए।

आठवीं तक पास करने के हैं निर्देश

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पहले से ही सीबीएसई के स्कूलों को पहली से आठवीं तक के छात्रों को प्रोमोट कर दूसरी कक्षा में भेजने का भी फैसला लिया है। वहीं सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि छात्रों को प्रोमोट कर दूसरी कक्षा में किया जाए। इसके अलावा 11वीं और नौवीं कक्षा के छात्रों को आंतरिक आकलन कर दूसरी कक्षा में भजने के निर्देश भी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से दिए गए हैं।