आयुर्वेदिक डाक्टर भी घर घर ढूंढेंगे कोरोना संदिग्ध

शिमला-आयुर्वेद के चिकित्सक भी अब घर-घर जाकर कोरोना के संदिग्ध मरीज ढूंढेंगे। कोरोना के खिलाफ आयुर्वेद चिकित्सक भी मैदान में आ गए हैं। प्रदेश में तीन अप्रैल से प्रारंभ हुए हिमाचल में घर-घर जाकर कोविड-19 के संदिग्ध मामले ढूंढने के कार्य में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आम जनमानस के स्वास्थ्य प्रहरी बन प्रशासन के साथ पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं। इस कार्य में घर-घर से सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित कर उसे ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी प्रतिकूल परिस्थितियों में सीमित साधनों के बावजूद बखूबी निभा रहे हैं। आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी परिषद कांगड़ा के अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री डा. वीरेंद्र कौल ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने हेतु और क्वारंटाइन सेंटर्स में भी निगरानी हेतु लगाई गई है। इस कार्य में आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ की तैनाती भी की गई है।