इंदौरा के मलोट से टीएमसी भेजे दो लोग

इंदौरा, डमटाल – इंदौरा के तबलीगी जमात के दो लोगों के मरकज जलसे में शामिल होने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार देर रात ब्लॉक इंदौरा की घोडन पंचायत के तहत मलोट में एंबुलेंस के सायरन की आवाज ने लोगों को दहशत में डाल दिया। तबलीगी जमात के दो लोगों को मलोट गांव में होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन एहतियातन तौर पर इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने के लिए टीएमसी ले जाया गया। ये दोनों लोग फिलहाल स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं, इन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 14 दिन के लिए घर में ही रहने को कहा गया था। प्रशासन को डर है कि कहीं आम समुदाय को कोई नुकसान न पहुंचे और न ही कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी शिकार हो, इसलिए प्रशासन कठोर से कठोर निर्णय लेने से नहीं रुकेगा। इस विषय में बीएमओ कपिल शर्मा का कहना है कि मरकज से आए मलोट के इन दो लोगों की सूचना पहले ही विभाग के पास थी, इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। अब इनमें कोरोना लक्षण देखे गए हैं, इन लोगों को धर्मशाला आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।