एंबुलेंस के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

हिसार। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार  राज्यमंत्री अनूप धानक  ने आज कहा कि आवश्यक वस्तुओं की ब्लैक करने वाले दुकानदारों व एंबुलेंस  सेवा का दुरुपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा  बैठक के बाद श्री धानक ने लॉकडाऊन  के दौरान प्रवासी श्रमिकों के ठहराव के लिए बनाए गए शेल्टर होम का भी दौरा  किया और वहां पर ठहरे प्रवासियों के लिए करवाई गई व्यवस्था के बारे में  जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि प्रवासियों के  किसी भी प्रवासी  को पलायन न करने दिया जाए, लॉकडाउन के दौरान  जो व्यक्ति जहां पर है, उसे वहीं पर रखा जाए।