एम्स समेत देश के 3 बड़े अस्पताल कर रहे एक नया प्रयोग

देश के 3 बड़े इंस्टीट्यूट अब कोविड-19  के मरीजों पर उस दवा का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सेप्सिस के इलाज के लिए किया जाता है। एम्स दिल्ली , एम्स भोपालऔर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़  ने ऐसा करने का फैसला किया है। इन सभी इंस्टीट्यूट में आईसीयू भर्ती 50 मरीजों पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा, जो गंभीर रूप से बीमार हैं। शुरुआती दौर में अभी 0.3 एमएल दवा का इस्तेमाल करने की योजना है। उम्मीद की जा रही है कि इस दवा से कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी और मरीज जल्दी सही होंगे।