किसान घरों में फंसे  सरसों हो रही खराब

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में धान तथा गेहूं की सर्वाधिक पैदावार होती है, वहीं सरसों की पैदावार में भी कहीं कम नहीं है लेकिन कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में किसान घरों  में बंद हो गये और उनकी पकी पकाई सरसों की फसल तबाह हो रही है। गांव से किसान सरसों की कटाई के लिए खेतों में जाने के लिए प्रशासन  से अनुमति मांग रहा है लेकिन कोई अनुमति देने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं  फसली सीजन के मद्देनजर किसान अपने ट्रैक्टर अन्य खेती उपकरण तरोताजा करना चाहते हैं लेकिन इसमें उन्होंने दिक्कत आ रही है।   जिले के गांव आनंदगढ़  के किसान अमनदीप सिंह दांगी ने बताया कि उन्होंने डेढ़ माह पहले पड़ोसी  प्रांत पंजाब के कबूल शाह में कृषि उपकरण बनवाने दिए थे।