कुछ तो समझें लोग यह वक्त मज़ाक का नहीं

मुफ्त खाने  के लिए झूठ बोल रहे लोग

 टीम राशन के लिए बुलाई वहां हो रही थी मछली फ्राई

बिलासपुर-कोरोना वायरस के संभावित खतरे के मद्देनजर लगे कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए जहां सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं लगातार कार्य कर रही हैं, वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस सुविधा का गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को बिलासपुर शहर के रोड़ा सेक्टर में सामने आया। जहां मां दुर्गा मंदिर के पास रह रहे कुछ प्रवासी मजदूर लोग बार-बार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कंट्रोल रूम में संपर्क कर रहे थे और बताया जा रहा था कि उनके पास खाना व राशन नहीं है। जिस पर तुरंत कंट्रोल रूम से उन लोगों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया।  जब इस कार्य में लगी वैन उन प्रवासियों के घर के बाहर खाना देने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि इन लोगों के पास राशन उपलब्ध है। जब खाना देने में लगे स्वयंसेवियों ने उनके कमरे में देखा, तो वहां भारी मात्रा में मछली फ्राई की जा रही थी। साथ ही डिब्बों में कच्चा राशन भरा हुआ था। स्वंयसेवियों का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान जिन लोगों को खाना या राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, उन्हें खाना व राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस कार्य में स्वयंसेवी दिन-रात कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इस सुविधा का गलत फायदा उठा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। ऐसे लोगों पर सभी लोगों को नजर रखनी चाहिए।

ऐसों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उपायुक्त राजेश्वर गोयल का कहना है कि प्रशासन लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है। यदि कोई इसका गलत फायदा उठाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।