कोरोना को हराना है

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा

यह सच है कि आज कोविड-19 ने जिस तरह दुनिया में दहशत मचाई हुई है और बहुत से लोगों की जान का दुश्मन भी बन चुका है, उसके लिए दुनिया के हर देश को कोरोना को हराने के लिए हर संभव उपाय करने चाहिए। कोरोना वायरस प्रकृति का प्रकोप भी है। अब दुनिया में प्रकृति की संभाल की चिंता भी होने लगी है। हमारे देश में भी कोरोना को हराने के लिए बहुत से उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अब देश से आह्वान किया है कि 5 अप्रैल, 2020 दिन रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दीपक आदि जलाएं। प्रधानमंत्री का यह संदेश शायद यह भी दर्शाता है कि प्रकृति की रक्षा के लिए घर की लाइटों का उचित प्रयोग भी जरूरी है, लेकिन गली-मोहल्ले में झुंड बनाकर लॉकडाउन की अवहेलना मत करना, नहीं तो कोई फायदा नहीं मोमबत्ती और दीये जलाकर व लाइट बंद करने का।