कोरोना… घरों से बाहर न निकलें लोग

चंबा – उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा है कि तीसा के चार व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर प्रशासन द्वारा उपमंडल की आठ पंचायतों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इनमें तीसा-एक, तीसा दो, खजुआ, जुंगरा, भंजराड़ू, गडफरी, लेंसुई, खुशनगरी और थल्ली पंचायत शामिल हैं। इन सभी पंचायतों में अब किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही व्यक्ति घर से बाहर निकल सकेगा। वह मंगलार को परिधि गृह परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा एहतियातन उपमंडल सलूणी की सात पंचायतों को भी सील किया गया है। इनमें डियूर, कंधवारा, डांड, किहार, भांदल, किलोड़ और सनूह शामिल हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन द्धारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चंबा में करीब 100 बिस्तरों की व्यवस्था उपलब्ध है। अब निजी अस्पताल भी प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। आशीर्वाद अस्पताल सुल्तानपुर ने भी प्रशासन को इसमें सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है कि 14 दिन बीत जाने के बाद भी इन चार व्यक्तियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस वायरस से बचने के लिए हर संभव एहतियात बरतें। निजी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर हाथों की सफाई करते रहे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला एवं मंडल स्तर पर शांति कमेटी का गठन भी किया गया है।