कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी बनेंगे एंबू बैग

 शिमला  – हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति ने पीजीआई चंडीगढ़ में कार्यरत एनेस्थीसिया एवं इंटेसिव केयर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राजीव चैहान को उनकी नई खोज ऑटोमेटिक एंबू बैग तैयार करने पर बधाई दी है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष और वर्तमान में हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह तनवर ने  डा. राजीव चौहान को बधाई देते हुए कहा कि डा. चौहान की यह खोज न केवल आपदा की इस घड़ी में कोरोना ग्रस्त मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगी, बल्कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई क्रांति और नए युग का आगाज करेगी। डा. तनवर ने हिमाचल और केंद्र सरकार से डा. राजीव और उनके साथ इस प्रोजेक्ट में काम कर चुके इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ  बंगलूर के इंजीनियर इशान धर और आकाश को सम्मानित करने की सिफारिश भी की है। वहीं, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव जियानंद शर्मा ने डा. राजीव के सामाजिक सरोकार के लिए उन्हें साधुवाद दिया है।