कोरोना से अमेरिका में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1169 मौत, दुनिया भर के 10 लाख लोग चपेट में

कोरोना दुनिया भर के 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. इस वायरस से 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सिर्फ अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 हजार पार कर गई है. वहीं भारत में मौत का यह आंकड़ा 69 पहुंच गया है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 2500 के पार चली गई है.

53,146 लोगों की मौत

दुनिया भर में अब तक 53,146 लोगों की मौत हो चुकी है. 10,15,709 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 2,11,409 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.