कोरोना से जंग को दिया दान

बिजली बोर्ड पेंशनरों ने सीएम राहत कोष में दिए एक करोड़ 97 लाख

शिमला-हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड  के पेंशनधारकों  ने  अपने एक दिन की ग्रॉस पेंशन एक करोड़ 97 लाख रुपए का योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया है। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड  में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा पहले ही तीन करोड़ तीन लाख रुपए की राशि का योगदान इस कोष में दिया जा चुका है। इस तरह कुल पांच करोड़ रुपए का अंशदान बिजली बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में किया जा चुका है। स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जेपी काल्टा और निदेशक कार्मिक सुदेश कुमार मोख्टा मुख्यमंत्री से मिले। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 97 लाख रुपए की यह राशि भी मुख्यमंत्री राहत कोष  में आरटीजीएस माध्यम से  ऑनलाइन जमा करवा दी गई है। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  बिजली बोर्ड पेंशनर्ज का धन्यवाद किया  और कहा कि उनकी  इस महत्त्वपूर्ण योगदान राशि का उपयोग कोविड-19 महामारी के विरुद्ध काम करने वाले लोगों की सुरक्षा, बीमारी की रोकथाम से संबंधित प्रयासों व उपायों के लिए किया  जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं चेयरमैन बिजली बोर्ड रामसुभग सिंह ने पेंशनरों का धन्यवाद किया है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारी और पेंशनर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार व लोगों के साथ हैं। यह जानकारी बिज़ली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने दी।