कोरोना से जंग मिलकर जीतेंगे भारत-अमरीका

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और अमरीका वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ पर मिलकर विजय प्राप्त करेंगे। श्री मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति आभार व्यक्त करने वाले ट््वीट के जवाब में रिट््वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। इस तरह के वक्त दोस्तों को और करीब लाते हैं। भारत और अमरीका के बीच साझेदारी अभी तक के सबसे मजबूत दौर में है। भारत कोरोना के खिलाफ मानवता की इस लड़ाई में हर संभव मदद करने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा के अमरीका को भेजने की मंजूरी के लिए भारत के प्रति आभार प्रकट किया है। ट्रंप ने ट््वीट कर कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।  भारत ने पूरी मानवता की मदद की है।