कोरोना से अमेरिका में 3 दिन में दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा, 4076 लोगों की गई जान

कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं 42 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में 1611 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का यह आंकड़ा विश्व के कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है. इटली में एक दिन में 837 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस खबर पर बने रहें.

अमेरिका में मौत का आंकड़ा 4000 पार

अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अभी तक 4076 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. तीन दिन में मौत का यह आंकड़ा दोगुना हो चुका है. शनिवार को अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2010 थी.