चेन्नई पर मेरा हक था पर धोनी को चुन लिया

नई दिल्ली – भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया है कि उन्हें लगता था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए उन्हें चुनेगी। कार्तिक ने कहा कि वह लगभग आश्वस्त थे कि चेन्नई की टीम उनको चुनेगी, क्योंकि वह उस समय तमिलनाडु से सबसे बड़ा नाम थे। पर ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी को रिकार्ड कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया और कार्तिक के लिए बोली भी नहीं लगाई। कार्तिक ने बताया कि साल 2008 की बात है। मैं आस्ट्रेलिया में था और नीलामी चल रही थी। उस समय मुझे लगता था कि चूंकि मैं तमिलनाडु से सबसे बड़ा नाम हूं और देश के लिए खेल भी रहा हूं तो तो वे (चेन्नई सुपर किंग्स) मुझे जरूर चुनेंगे। सवाल यह है कि वह मुझे कप्तान बनाएंगे या नहीं… मेरे दिमाग में उस समय बस यही चल रहा था और उन्होंने सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी को चुना। 15 लाख डालर की रकम देकर और वह मेरे साथ ही बैठे हुए थे और उन्होंने मुझे बताया भी नहीं कि चेन्नई की टीम उन्हें चुनेगी। उन्होंने कहा कि शायद उन्हें भी पता न हो, लेकिन इस बात से मुझे बहुत झटका लगा, तब मुझे लगा कि वह शायद बाद में मुझे चुनेंगे। इस बात को 13 साल बीत चुके हैं और मैं अब भी चेन्नई से उस कभी न आने वाले फोन का इंतजार कर रहा हूं। कार्तिक ने आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वह दिल्ली, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और अब कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं, जहां उनकी कप्तानी में टीम पिछले सीजन में प्ले-ऑफ तक पहुंची थी। वहीं अगर धोनी की बात करें, तो उन्होंने चेन्नई को तीन बार ट्रॉफी जितवाई है। सिर्फ मुंबई इंडियंस ने उनसे ज्यादा चार बार ट्रॉफी जीती है। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने जितने भी एडिशन में भाग लिया वह हर बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है।